Best For you

20MP सेल्फी कैमरे के साथ आये Oppo A75 और Oppo A75s स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपनी A सीरीज के दो नये स्मार्टफोन पेश किये हैं - A75 और A75s. ओप्पो के इस नये मिड-रेंज स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.

ये दोनों स्मार्टफोन्स ट्रेंडिंग 18:9 एेस्पेक्ट रेश्यो के साथ आते हैं. इनके स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं, अंतर केवल स्टोरेज का है.
Oppo A75 में जहां 4GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज है, वहीं Oppo A75s में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गयी है.
दोनों डिवाइसेज 20MP के सेल्फी कैमरे और 16MP के रियर कैमरे से लैस हैं.
बात करें फीचर्स की, तो Oppo A75 और A75s मीडियाटेक हेलिओ P23 (MT6763T) प्रोसेसर, 1080 X 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6 इंच की डिस्प्ले, एंड्राइड 7.1 नूगा, 3200mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2,जीपीएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी) जैसे सपोर्ट दिये गये हैं.
इसके अलावा, फोन में लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास भी हैं. फोन का डाइमेंशन 156.5 X 76 X 7.5 मिलीमीटर और वजन 152 ग्राम है.
Oppo A75 और A75s स्मार्टफोन्स को गोल्ड और ब्लैक रंगों में पेश किया गया है. फिलहाल ताइवान में लांच किये गये इन हैंडसेट्स की कीमत क्रमश: NTD 10,990 (लगभग 23,506 रुपये) और NTD 11,990 (लगभग 24,850 रुपये) रखी गयी है.

Images copyright ; Google 

No comments:

Powered by Blogger.