Best For you

होली में अपने फोन को कैसे बचाएं, जरूर पढ़िए ये 4 उपाय

होली रंगों का त्योहार है. भारत में इस त्यौहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है.  इस त्यौहार में लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. कई बार होली सूखे रंगों से भी खेली जाती है.  और कई बार पानी में रंग मिलाकर भी लोग एक दूसरे को रंग फेंकते हैं जिनसे कई बार हमारी मोबाइल को भीगने की संभावना बनी रहती है तो आइए जानते हैं अपने मोबाइल को होली में कैसे बचा कर रख सकते हैं.



1- अपने फोन को कभी भी गीले हाथ से ना छुए क्योंकि फोन के अंदर पानी घुसने की संभावना रहती है.

2- कई बार बच्चे होली खेलने के लिए पानी का गुब्बारा या पिचकारियों का इस्तेमाल करते हैं जिनसे हमारे मोबाइल भीगने की संभावना बनी रहती है.  इसके लिए आप उपलब्ध वाटर प्रूफ कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3- अगर किसी कारणवश आपके फोन में पानी चला गया हो तो उस फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दें,  और उस फोन की बैटरी को निकाल दें और उस फोन के अंदर घुसे हुए पानी के सूखने तक का इंतजार करें तब उसमें बैटरी लगाएं.

4- बेहतर होगा कि आप होली के समय होली खेलने वाली जगह पर ना ले जाए अपने फोन को घर पर ही रख दे जिससे आपका फोन सुरक्षित रह सकता है. 

No comments:

Powered by Blogger.