Best For you

ये है सोनी का बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन, आप भी देखें

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो CES भले ही स्मार्टफोन्स लॉन्च को लेकर बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन हर साल जापानी ब्रैंड सोनी इस इवेंट में अपने स्मार्टफोन को पेश करता है। इस साल भी कंपनी ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज को पेश किया है।
 इसमें Xperia XA2, XA2 अल्ट्रा और बजट फोन Xperia L2 शामिल है। सोनी की XA2 डिवाइसेज वो पहली डिवाइस होगी जो यूएस में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश होंगी। इन तीनों फोन्स की कीमत और उपलब्धतता की जानकारी अभी कंपनी द्वारा साझा नहीं की गई है।
तीनों फोन्स भारतीय बाजार में इस महीने के अंत में या MCW 2018 में लॉन्च होंगे। साइज के मामले में ये स्मार्टफोन्स कुछ मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को टक्कर देंगे। इसमें मोटो X4 और गैलेक्सी A8 जैसे फोन्स शामिल हैं।



इस स्मार्टफ़ोन के फीचर की बारे में, Sony Xperia XA2 के अलग अलग कलर होंगे जैसे सिल्वर, ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर होंगे, सोनी एक्सपीरिया XA2 में 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले होगा।
और इस स्मार्टफ़ोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी, जीसे हम 256 जीबी तक बढ़ा सकते है। Sony Xperia XA2 की कीमत मात्र 19,999 रुपया है, जो की बहुत ही कम कीमत है।
इस स्मार्ट के कैमरा की बात करे तो, 23 मेगापिक्सेल बैक का कैमरा है, और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट का कैमरा है।

No comments:

Powered by Blogger.