आ गया Nokia का बेहद सस्ता Android स्मार्टफोन
Nokia काफी समय से बाजार से गायब था लेकिन Nokia ने भी कमर कस ली है Nokia भी एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है HMD ग्लोबल ने MWC 2018 में अपना एक गूगल के एंड्रॉयड Go बेस्ड डिवाइस Nokia 1 को भी लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि Nokia 1 स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड Go एडीशन का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 8.1 Oreo के ऊपर काम करता है।
Nokia 1 के फीचर्स
इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, कैमरे की बात की जाए तो रियल कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, Flashlight के साथ और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है इसमें आप डबल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं, यह फोन 4जी सपोर्टेड है बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है
1GB रैम, 8GB इंटर्नल स्टोरेज, 128GB तक SD कार्ड सपोर्ट, ,
1.1GHz मीडियाटेक MT6737M चिपसेट,
इसकी कीमत 85 डॉलर ( करीब 5500 रुपये) ग्लोबल मार्केट में रखी गई है। हालांकि अभी इसकी भारत में कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है।
आपको बता दें कि Nokia 1 स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड Go एडीशन का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 8.1 Oreo के ऊपर काम करता है।
Nokia 1 के फीचर्स
इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, कैमरे की बात की जाए तो रियल कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, Flashlight के साथ और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है इसमें आप डबल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं, यह फोन 4जी सपोर्टेड है बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है
1GB रैम, 8GB इंटर्नल स्टोरेज, 128GB तक SD कार्ड सपोर्ट, ,
1.1GHz मीडियाटेक MT6737M चिपसेट,
इसकी कीमत 85 डॉलर ( करीब 5500 रुपये) ग्लोबल मार्केट में रखी गई है। हालांकि अभी इसकी भारत में कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है।
No comments: