Best For you

Facebook से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाले तथ्य, एक बार जरूर पढ़ें

Facebook दुनिया का नंबर वन सोशल साइट बन चुका है Facebook को आज के जमाने में दुनियाभर के लोग इस्तेमाल करते हैं हालांकि Facebook को 2009 में चाइना में बैन कर दिया गया है और अभी भी चाइना में Facebook प्रतिबंधित है तो आइए जानते हैं Facebook से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य. .

1- Facebook पर 1 मिनट में 90 लाख से ज्यादा मैसेज सेंड किए जाते हैं और रिसीव किए जाते हैं

2- Facebook द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट में बताया गया कि Facebook पर 15 करोड़ से अधिक अकाउंट बिल्कुल फेक है इन अकाउंट को ज्यादातर यूजर्स इस्तेमाल नहीं करते. .

3- यह तो आपको पता ही होगा Facebook की शुरुआत 4 फरवरी 2004 में हुई थी !

4- Facebook पर 1 मिनट में 18 लाख  से ज्यादा पोस्ट को लाइक किया जाता है 5 लाख से ज्यादा पोस्ट को शेयर किया जाता है

5- Facebook पर हर महीने लगभग 3 अरब फोटो अपलोड किए जाते हैं यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है

6- Facebook पर लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की ID सबसे ज्यादा है यह आंकड़ा भारत में सबसे ज्यादा है

7- आप को यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि फेसबुक के संस्थापक (मालिक) मार्क जुकरबुर्ग वेतन के रूप में सिर्फ 1 डॉलर लेते हैं। क्योंकि उनकी अन्य स्रोतों से भी असीमित आय होती है।

8- अमेरिका में होने वाले हर 5 में से 1 तलाक (डिवोर्स) फेसबुक के कारण ही होता है !

No comments:

Powered by Blogger.