Best For you

Jio देने वाला है फिर से 1 साल तक फ्री सुविधाएं, पढ़े पूरी रिपोर्ट

जियो जबसे बाजार में आया है अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लाता जा रहा है जियो सिम के प्रमोशन के लिए कंपनी ने 6 महीने तक फ्री सर्विस देने के बाद अब कंपनी ने DTH सर्विस के प्रमोशन के कंपनी ने एक आकर्षक ऑफर लाया है रिलायंस टीवी ने अपने यूज़र्स के लिए ख़ास ऑफर लांच किया हैं। बता दे रिलायंस बिग टीवी DTH ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को एक साल तक सभी चैनल्स फ्री दे रहा है। वहीं ग्राहक फ्री टू एयर चैनल को अपने 5 साल कर फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

प्री बुकिंग करने के लिए यूजर्स को मात्र 499 रुपए देने होंगे जो बाद में रिफंड हो जाएगा। इसके बाद यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स के आउटडोर यूनिट (डिश एवं वॉयर) के लिए 1500 रुपए अदा करने होंगे और साथ ही इंस्टालेशन के लिए 250 रुपए अलग से देने होंगे। आपको बता दें कि ग्राहकों को ये रकम भी रिफंड कर दी जाएगी।

कंपनी 1 साल के बाद यूजर्स के हर रिचार्ज पर अगले 2 साल तक पूरे 2000 रुपए रिफंड कर देगी। इस तरह से जमा किए गए ₹2000 ग्राहकों को रिफंड कर दिया जाएगा  और सेट-टॉप बॉक्स के साथ-साथ आउटडोर यूनिट एवं चैनल्स फ्री में मिल जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग 1 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है।

No comments:

Powered by Blogger.