Best For you

कमाल हो गया, अब IPL इन फ्री चैनल पर भी देख सकते हैं

7 अप्रैल 2018 से क्रिकेट का त्यौहार IPL शुरु हो चुका है. काफी लोग उत्साहित हैं IPL मैच देखने के लिए लेकिन इस बार IPL कई सारे फ्री चैनल पर उपलब्ध होंगे खबर यह भी आ रही है कि IPL का प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर भी हो सकता है हालांकि इसके लिए याचिका दाखिल की गई है आपको बता दें अभी तक जितने भी IPL मैच हुए हैं सारे पैड चैनल पर ही प्रसारण किए गए हैं लेकिन इस बार कई सारे फ्री चैनल पर भी प्रसारण किया जाएगा तो आइए जानते हैं वह कौन से चैनल है जिन पर IPL मैच प्रसारित किया जाएगा.

विश्वभर में कुल 15 चैनल्स आईपीएल के मैचों का प्रसारण करेंगे। इन चैनल्स के नाम इस प्रकार हैं : स्टारस्पोर्ट्स, जिओ सुपर, स्काई स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्सनेट, विलो टीवी, मासारंगा टीवी, मैसेट (एस्ट्रो), सुपर स्पोर्ट, ओएसएन राइट्स, नाउ टीवी, सिंगटैल, इलेविन स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स मैक्स, फ्लो टीवी, कार्लटन स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्काई स्पॉट्स एनज़ेड और इएम टीवी।

No comments:

Powered by Blogger.