Best For you

Jio का सिम चलाते हैं, तो जान लीजिए इस अनोखे फीचर्स के बारे में!

आजकल स्मार्टफोन का जमाना है हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी काफी नए-नए फीचर्स के स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारे फीचर्स देते हैं तो आइए जानते हैं इनमें से 1 फीचर्स के बारे में.

यदि आप के फोन पर कुछ इंपॉर्टेंट कॉल आने वाला हो और उसी समय आपका फोन बंद हो जाए या डिस्चार्ज हो जाए तो ऐसे में आपको एक नंबर डायल करना होगा जिससे आप उस नंबर पर आने वाले कॉल को दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं. इस के लिए सबसे पहले आपको डायलर को ओपन करना है. उसके बाद आपको इसमें एक कोड डायल करना होगा *401*,  यह डायल करने के बाद आपको वह नंबर डाल देना है जिस पर आप कॉल फॉरवर्डिंग करना चाहते हैं. उसके बाद आपको इसको जिओ सिम से डायल कर देना है. इसके बाद आपकी कॉल फॉरवर्डिंग सक्सेसफुली हो जाएगी. अगर आप इसे डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको डायल करना होगा *402. जब आप ऐसे डायल कर देंगे तो आपकी कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टीवेट हो जाएगी.


दिवाली का magic देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. . 👇👇

No comments:

Powered by Blogger.