Best For you

सभी जियो फोन में आया हॉटस्पॉट का अपडेट, ऐसे उठाएं इसका लाभ

Reliance Jio ने अपने 4G जियो फीचर फोन में अब Hotspot फीचर जोड़ दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स 4G डाटा आराम से एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना फोन एक बार अपडेट करना होगा तभी इसक फीचर का लुभत उठा सकते हैं. बता दें कि अगर आपको यह पता करना है कि Hotspot ऑप्शन आपके फोन को मिला है या नहीं तो इसके लिए सेटिंग्स ऐप में जाएं और फिर वहां इंटरनेट शेयरिंग ऑप्शन को चेक करें. यहां अपडेट के बाद WiFi hotspot ऑप्शन दिखने लगेगा.


इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के settings में जाएं और फिर Networks and Connectivity को ओपन करें. इसके बाद इंटरनेट शेयरिंग ऑप्शन को ओपन करें और इसे ऑन करें. अन्य स्मार्टफोन की तरह ही यहां भी आपको Hotspot का नाम बदलने और पासवर्ड को बदलने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं. इसके बाद आपके फोन में Hotspot आसानी ऑन और ऑफ हो जाएगा. इतना ही नहीं अपने फोन को आराम से किसी भी स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं.
For more information. 

No comments:

Powered by Blogger.