कूलपैड का यह स्मार्टफोन जरूर खरीदें, कम कीमत में बेहतर फोन
चीन की फोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने एक बहुत ही दमदार फोन लांच किया हैइस फोन का नाम कूलपैड कूल प्ले 7 है जिस का बजट भी बहुत कम रखा गया है ताकि कम बजट वाला इंसान भी इस फोन को खरीद सकें।
कूलपैड का दमादार फोन दो वेरिएंट में लांच हुआ है।
4 GB RAM or 64 GB storage.
4 GB RAM or 32 GB storage.
दोनों वेरिएंट में राम 4GB ही मिलेगा बस स्टोरेज में अंतर है।
यह फोन तीन कलर में लांच किया गया है ब्लैक ब्लू और वाइट जो बहुत ही स्लिम और देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है।
5.85 इंच का एचडी डिस्प्ले इस फोन में दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 फीसदी है। वहीं, इसके 32 जीबी वेरिएंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जबकि, इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में MediaTek‘s MT6750 ऑक्टा कोर चिपसेट मौजूद है।
कूलपैड का दमादार फोन दो वेरिएंट में लांच हुआ है।
4 GB RAM or 64 GB storage.
4 GB RAM or 32 GB storage.
दोनों वेरिएंट में राम 4GB ही मिलेगा बस स्टोरेज में अंतर है।
यह फोन तीन कलर में लांच किया गया है ब्लैक ब्लू और वाइट जो बहुत ही स्लिम और देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है।
5.85 इंच का एचडी डिस्प्ले इस फोन में दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 फीसदी है। वहीं, इसके 32 जीबी वेरिएंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जबकि, इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में MediaTek‘s MT6750 ऑक्टा कोर चिपसेट मौजूद है।
अगर इस फोन की कीमत की बात की जाए तो वह बहुत ही सस्ता है जिस फोन में 32GB स्टोरेज है उसकी कीमत ₹8050 है और जिस फोन में 64GB स्टोरेज है उसकी कीमत ₹9050 है।
No comments: