Google ने भी लॉन्च किया ₹499 वाला फोन
दुनिया की सबसे मशहूर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपना एक 4G फोन लांच कर दिया जिसकी कीमत मात्र ₹499 है। और कुछ साल पहले भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और जिओ के मालिक मुकेश अंबानी ने भी एक जियो फोन लांच किया था। जिसकी वर्तमान कीमत ₹499 है।
आइए जानते हैं इन दोनों फोन की खासियत! कौन कितना बेहतर है! आइए सब कुछ जानते हैं -
Google Wizphone WP006
गूगल कंपनी के इस फोन को Google Wizphone WP006 नाम दिया गया है। गूगल के इस फोन में 2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। और साथ ही साथ 1800 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया गया है। इसके साथ में हमें 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। इस फोन में हमें 512mb का रैम मिलता है और 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। गूगल का यह फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गूगल के इस फोन में गूगल असिस्टेंट की भी सुविधा उपलब्ध है।
गूगल का यह फोन अभी तक इंडिया में लांच नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस फोन को इंडिया में लांच कर दिया जाएगा।
आइए जानते हैं इन दोनों फोन की खासियत! कौन कितना बेहतर है! आइए सब कुछ जानते हैं -
Google Wizphone WP006
गूगल कंपनी के इस फोन को Google Wizphone WP006 नाम दिया गया है। गूगल के इस फोन में 2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। और साथ ही साथ 1800 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया गया है। इसके साथ में हमें 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। इस फोन में हमें 512mb का रैम मिलता है और 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। गूगल का यह फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गूगल के इस फोन में गूगल असिस्टेंट की भी सुविधा उपलब्ध है।
गूगल का यह फोन अभी तक इंडिया में लांच नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस फोन को इंडिया में लांच कर दिया जाएगा।
गूगल के इस फोन को इंडोनेशिया में लांच कर दिया गया है। जहां इंडोनेशिया की एक करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 99999 है। जो भारतीय कीमत में मात्र ₹499 है।
No comments: