Best For you

यह है Honor का सबसे जबरदस्त फोन, कीमत भी उम्मीद से कम -

हॉनर कंपनी स्मार्टफोन की दुनिया में बहुत सारे स्मार्टफोन लांच किए हैं। और होनर स्मार्टफोन ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच किया है। और यही कारण है कि मार्केट में हॉनर को पसंद करने वालों की तादाद बहुत बड़ी है।


इसी क्रम को जारी रखते हुए हॉनर ने कुछ दिन पहले हॉनर 9N स्मार्टफोन लांच किया था।

तो आइए जानते हैं होनर 9N स्मार्टफोन के बारे में -

•5.84 इंच का एचडी प्लस डिस्पले आता है इस स्मार्टफोन के साथ।

•दो वेरिएंट मे लांच हुआ यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा 4GB रैम और 64जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।

•इस स्मार्ट फोन की स्टोरेज क्षमता को मेमोरी कार्ड की मदद से 256gb तक बढ़ाया जा सकता है।

•13 मेगा पिक्सल का और 2 मेगा पिक्सल का दो कैमरा बैक में मिलता है और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

•3000 एमएएच की पावर बैटरी है इस स्मार्टफोन की।

•659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है इस स्मार्टफोन में।

•इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8 है।

•इसका प्रोसेसर कोर ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।

•इस स्मार्टफोन का प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.36 गीगा हर्ट्ज है।

•इसका सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 1.7 गीगा हर्ट्ज है।

कीमत -

32GB वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹9999 है और 64GB वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹10999 है।

इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से खरीदा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट अमेजॉन पेटीएम मॉल पर यह स्मार्टफोन उपलब्ध है।

No comments:

Powered by Blogger.