Best For you

Oppo F3 हुआ सस्ता, जानें नया दाम

ओप्पो F3 भारत में अब पहले से कम कीमत के साथ मिल रहा है। Gadgets 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रूपए की कटौती की गई है जिसके बाद ये 29 दिसंबर यानी आज से 16,990 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि फ्लिपकार्ट पर 18,990 रूपए व अमेजन पर 17,990 रूपए की कीमत के साथ ये अब भी लिस्टिड है।

ओप्पोF3में5.5इंच का फुलHD 2.5Dकर्व्ड डिस्प्ले,कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास5की सुरक्षा के साथ है और इसका स्क्रीन रेज्योलेशन1920 x 1080पिक्सल्स है। साथ ही1.5GHzऑक्टाकोर मीडियाटेकMT6750Tप्रोसेसर,मालीT860-MP2 , 4GBरैम और64GBकी इंटरनल स्टोरेज है,जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से128GBतक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये एंड्रॉयड6.0मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के कलरUI 3.0पर आधारित है।ये स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड व रोज गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ है।

ओप्पोF3की खासियतइसका ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा है,जिसमें16मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और8मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर120डिग्री वाइड एंगल लेंस की सुविधा के साथ है। वहीं रियर कैमरा की बात करें तो ये13मेगापिक्सल के साथ ही,जिसमें ड्यूलPDAFकी खूबी के साथ इससे फुलHD 1080pवीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें बिल्ट-इन स्मार्ट फेशियल रेक्ग्योनजेशन भी है जोकि फ्रेम में3से अधिक लोगों के होने पर ग्रुप सेल्फी मोड को ऑन करने का संदेश यूजर को देता है।
इसमें फोन के फ्रंट पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है और3,200mAhकी नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।अंत में बता दें कि कनेक्टिविटी के लिए इसमें4G VoLTE,वाई-फाई(802.11 a/b/g/n/ac),ब्लूटूथ4.1, GPSऔर हाइब्रिड ड्यूल सिम है। इसका कुल माप153.3 x 75.2 x 7.3मिमी और वजन लगभग153ग्राम है।

No comments:

Powered by Blogger.