Best For you

Vivo V7 के दाम में हुई कमी, क्लिक कर जानें अब कितने में मिल रहा ये फोन


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया कलर वेरिएंट ब्लू में पॉपुलर हैंडसेट आज पेश कर रहा है। आपको ये बता दे कि ये शानदार स्मार्टफोन बहुत ही बेहतरी फीचर और कीमत के साथ लॉन्च होगी। लॉन्च के साथ ही ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

विवो ने ठीक न्यू ईयर से पहले अपने इस स्मार्ट फोन के दाम में कमी करने से विवो यूजर्स को काफी इसका फायदा मिल सकता है। Vivo V7 को कंपनी ने 18,990 रुपए में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत अब 2000 रुपए कम कर दी गई है। यानी कि अब इस फोन को 16,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

वीवो वी7 फोन शैम्पेन गोल्ड, मैट ब्लैक और इनर्जेटिक ब्लू कलर वैरिएंट में मिलेगा। सेल्फी कैमरा में खास इस फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर कम कीमत के साथ बेचा जा रहा है। 
वीवो V7 Plus की अन्य जानकारी इस प्रकार है:  वीवो V7 Plus Smartphone September 2017 में लॉन्च हुआ था।  यह एक Dual सिम Smartphone है। 
  • फ़ोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है। 
  • फ़ोन में Snapdragon 450 प्रोसेसर मौजूद है। 
  • ये स्मार्टफ़ोन 4 GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा फ़ोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 
  • हम माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। 
  • फ़ोन में आपको 3225 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।  वीवो V7 Plus में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth,
  • फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है। 
  • वीवो V7 Plus s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है। 
  • अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 24 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। 

No comments:

Powered by Blogger.