Best For you

Republic day की बिक्री पर रेडमी का यह मोबाइल मिल रहा है 4999 रु मे

गणतंत्र दिवस की बिक्री पर रेडमी का यह मोबाइल मिल रहा है 4999 रु मे


गणतंत्र दिवस के मौके पर शाओमी रेडमी ने अपने स्मार्टफोन के दामों में काफी कमी की है। जिससे लोगों का काफी फायदा होगा आइए जान लेते हैं कौन से फोन के दाम में कमी की गई है। 

गणतंत्र दिवस की बिक्री पर आँफर -
जिओमी अपने गणतंत्र दिवस की बिक्री को मोबाइल फोन, ऑडियो एक्सेसरीज़, पावर बैंक, होम गैजेट्स और अन्य गैर-तकनीकी आवश्यकताओं पर उपलब्ध ऑफ़र के साथ Mi डाँट Com पर लांच करने के लिए तैयार है।


गणतंत्र दिवस की बिक्री -
गणतंत्र दिवस की बिक्री 24 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। ज़ियामी रेडमी 5 ए खुले बिक्री में 4999 रु मे उपलब्ध होगी। Mobikwik और Hungama खरीदारों के लिए उपलब्ध हैं।

Xiaomi Mi A 1, 13999 रुपये के लिए उपलब्ध है। रेडमी नोट 4 9999 रुपये से शुरू हो रहा है। रेडमी 5 ए जैसे अन्य फोनों 4999 रुपए से शुरू होने वाले अन्य फोन उपलब्ध हैं। 4999 रुपये मे रेडमी वाई 1 उपलब्ध है जो कि 8999 रु से शुरू हो रहा है। और रेडमी वाई 1 लाइट 6999 रु से उपलब्ध है।

शाओमी के अन्य फोन पर छूट

रेडमी 5A, रेडमी Y1 और रेडमी Y1 Lite भी इस सेल में शामिल है. इन स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 5300mAh बैटरी वाले बजट फोन Mi Max 2 को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है . इस फोन पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.

Xioami redmi A1 के फीचर्स

इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है और साथ ही इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है और इसका वजन 168 ग्राम है। इसमें एक डुअल ग्राफिक शीट है जोकि टेंपरेचर को 2 डिग्री तक घटा देता है। वहीं हाई-क्वालिटी ऑडियो के लिए इसमें 10V स्मार्ट PA की खूबी दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी, USB टाइप-C पोर्ट है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसमें भारतीय ग्राहकों के लिए एक कस्टममाइज्ड 380V चार्जर भी साथ है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा इसमें फोन के पिछले भाग पर दी गयी है और IR ब्लास्टर फोन को टॉप पर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें हाइब्रिड डुअल सिम, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई सपोर्ट आदि हैं।

No comments:

Powered by Blogger.